Monday, February 2, 2015

भगवान ने आपको




भगवान ने आपको दुनियाँ के लाखों करोड़ो लोगों से अलग 

बनाया है, वह हर किसी से कुछ अलग ही चाहता है, कुछ 

खास 


परम पूज्य सुधांशुजी महाराज

लक्ष्य







  • जीवन साधना हे , लक्ष्य इश्वर हे , अधिकार कर्म करना हे !

आनन्द के फूल







परम पूज्य सुधांशुजी महाराज

  • पूज्यश्री का कथन है -अपने जीवन को ऐसा संवारें की हर दिन होली और हर रात दिवाली बन जाए ! अर्थात आपकेजीवन में खुशी ,प्रेम व् आनन्द के फूल खिले और ज्ञान की ज्योति से जगमगाते रहें ! जो भी जीवन में आया हे उसे आनन्द के साथ बिताएं !सब अपने जीवन में रस और सुगंध को खोजें और उसे खुलकर आनन्द के साथ सबको लुटा दें ! जिससे जीवन के बयार बसंत की बहार बन जाए ! हर इंसान में आ जाएँ खुशी की कलियाँ ,उनमें खिल जाएँ आनन्द के फूल चारों और छा जाए प्रेम की सुगंध !